Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*]पन्ना जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

पन्ना जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 


पन्ना जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान ,mp Gk in hindi,







मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर  पन्ना जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , peb exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है




Panna district important fact in Hindi


 Click here for reading in English 


👉🏻हीरा भंडार एवं उत्खनन के लिए पन्ना जिला देश भर में प्रसिद्ध है!


👉🏻 पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश की सबसे छोटी तहसील है!


👉🏻 पन्ना में दधीची और राजा पद्मावत का राज्य था!


👉🏻 पन्ना सर्वाधिक वन संरक्षित वाला जिला है!


👉🏻पन्ना जिले को आंवला जिला घोषित कर दिया गया है!


👉🏻पन्ना - पूरैना में औद्योगिक विकास केंद्र है!


👉🏻जुगलकिशोर जी का प्रसिद्ध मंदिर पन्ना जिले में स्थित है!


👉🏻मध्य प्रदेश का एकमात्र जिला जहां सर्वाधिक मात्रा में हीरे मिलते हैं!


👉🏻 पन्ना जिले में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान स्थित है!


👉🏻पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया है!


👉🏻 लेकिन कुछ सालों से यहां बाघों की संख्या में कमी आई है जोकि एक चर्चा और चिंता का विषय बन चुका है!


👉🏻पन्ना जिले में पांडव गुफाएं एवं पांडव जलप्रपात है!


👉🏻गंगऊ वन्य जीव अभ्यारण जो कि पन्ना के समीप ही स्थित है!


👉🏻पन्ना में अजयगढ़ का प्रसिद्ध किला है!


👉🏻पन्ना जिले में टीहाउस है!


👉🏻 पन्ना में बलदेव जी का प्रसिद्ध मंदिर है जो कि लंदन स्थित प्लांस कैथेड्रल की शैली में बना हुआ है!


👉🏻 पन्ना में पुनैरा में सीमेंट कारखाना स्थित है!


👉🏻 पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की ठुड्डी पर काफी बड़ा हीरा जड़ा हुआ है,