Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*] Chhindwara District MP GK in Hindi - छिंदवाड़ा जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

छिंदवाड़ा जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 

Chhindwara District MP GK in Hindi

[MP GK*] Chhindwara  District MP GK in Hindi - छिंदवाड़ा  जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान




मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर  छिंदवाड़ा जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , peb exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है



Chhindwara district important fact in Hindi

                                                     for reading in English-click here-



🟢छिंदवाड़ा जिला जबलपुर संभाग के अंतर्गत  आता है,


🟢वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से छिंदवाड़ा जिला मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है।


🟢 छिंदवाड़ा जिले में देश का पहला मसाला पार्क स्थित है।


🟢छिंदवाड़ा पातालकोट में भारिया जनजाति निवास करती है।


🟢छिंदवाड़ा -देवगढ़ मध्य काल में गोंड राजाओं की राजधानी रही थी।


🟢 छिंदवाड़ा जिले में पेंच राष्ट्रीय उद्यान का कुछ भाग आता है।


🟢पेंच राष्ट्रीय उद्यान में मोगली लैंड बनाया जा रहा है।


🟢 छिंदवाड़ा में आदिवासी कला संग्रहालय स्थापित किया गया है।


🟢छिंदवाड़ा में सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का मुख्यालय स्थित है।


🟢छिंदवाड़ा में टैक्सटाइल पार्क स्थित है।


🟢 छिंदवाड़ा ज़िले के नीलकंठ में सातवीं से आठवीं शताब्दी के राष्ट्रकूट राजा कृष्ण तृतीय  के अभिलेख मंदिर के दरवाजे पर मिलते हैं।


🟢 छिंदवाड़ा में मानव संसाधन विकास संस्थान केंद्र स्थित है।


🟢 छिंदवाड़ा -बादल भोई आदिवासी म्यूजियम -1954 में मध्य प्रदेश के सभी जनजातियों से संबंधित तथ्यों को प्रदर्शित किया गया है।


🟢 छिंदवाड़ा में एग्रो कॉन्प्लेक्स स्थित है।


🟢 छिंदवाड़ा ज़िले के बोरगांव में खाद्य पार्क [MEGA FOOD PARK] स्थित है।