Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*]कटनी जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान - katni District MP GK in Hindi

कटनी जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 

katni District MP GK in Hindi


कटनी जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान,  katni District MP GK in Hindi









मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर  कटनी जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , peb exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है




 Katni district important fact in Hindi


✅कटनी का प्राचीन नाम मुड़वारा था इसे चुना नगरी भी कहते हैं


✅ जबलपुर जिले का विभाजन कर 25 मई 1998 को कटनी जिले का गठन किया गया।


✅ मौर्यकालीन पाली भाषा में अशोक का अभिलेख रूपनाथ स्थान कटनी से प्राप्त हुआ है।


✅कटनी के बिल्हारी पान काफी प्रसिद्ध है इस प्रसिद्ध पान का जिक्र अबुल फजल ने आईने अकबरी में किया है।


✅ कटनी जिले को चुना नगरी भी कहा जाता है क्योंकि यहां चुनाव उत्पादन अधिक मात्रा में होता है।


✅ कटनी में विजय राघौगढ़ किला निर्मित है।


✅ विजय राघौगढ़ किले में रंग महल नामक सुंदर इमारत है।


✅ कटनी - कैमूर में एसीसी सीमेंट का कारखाना स्थापित है।


✅ कटनी टिगवान में नरसिंह भगवान और पार्श्वनाथ की मूर्ति स्थापित है।


✅कटनी -टिगवान से ब्रह्म लिपि में अभिलेख प्राप्त हुआ है।


✅ कटनी जिले में मुख्यतः चूना पत्थर, डोलोमाइट, स्टेराइट प्राप्त हुआ है।


✅कटनी जिले के मुडवारा से डोलोमाइट,बक्साइट प्राप्त होता है।


✅कटनी जिले में भारत सरकार द्वारा स्टोन पार्क स्थापित किए जाने की योजना है ,


✅देश की पहली किन्नर महापौर जिनका नाम कमला जान था वह कटनी जिले की महापौर थी 


✅कटनी जिले के कैमूर से केन नदी का उद्गम होता है