Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*]सतना जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

 

 सतना जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 




सतना जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान ,MP GK IN HINDI,


मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर    सतना जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , peb exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है





Satna district important fact in Hindi


🔰  सतना जिले का नाम सतना,सतना नदी के किनारे होने के कारण पड़ा!



🔰 मध्य प्रदेश के औद्योगिक एवं व्यापारिक जिलों में सतना का भी नाम आता है!



🔰 सतना चुना एवं सीमेंट उद्योग के लिए प्रसिद्ध है!



🔰 सतना -मैहर में प्रसिद्ध मां शारदा का मंदिर त्रिकूट पर्वत पर स्थित है!



🔰उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी मैहर- सतना में स्थित है!



🔰 मध्य प्रदेश का पवित्र नगर मैहर को कहा जाता है!



🔰 सतना -नागौद में गुप्तकालीन शिव पार्वती मंदिर स्थित है!



🔰सतना के मझगांव में हीरा भंडार की जानकारी प्राप्त हुई है!



🔰सतना -भरहुत मैं मौर्य सम्राट अशोक के स्तूप के अवशेष प्राप्त हुए हैं!



🔰 एलेग्जेंडर कनिंघम ने भरहुत के स्तूप की खोज की थी!



🔰 सतना रामनगर में तुलसी संग्रहालय स्थापित है!



🔰सतना -चित्रकूट में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्थित है!



🔰सतना की प्रमुख नदियां~ सतना,मंदाकिनी,टोंस, सोन, परसोनी!



🔰 जलप्रपात~ चित्रकूट धाम!



🔰 चित्रकूट जोकि मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है ,यहां पर भगवान राम ने वनवास का समय बिताया था!



🔰 चित्रकूट स्थित अनुसुइया आश्रम पर ब्रह्मा विष्णु महेश का बाल अवतार लिया वर्णन है!



🔰 चित्रकूट में राम और भरत का मिलन भी हुआ था!



चित्रकूट के प्रमुख दर्शनीय स्थल -

कामदगिरि पर्वत,सीता रसोई,हनुमान धारा,भरतकूप ,गुप्त गोदावरी आदि!



🔰सतना बिरसिंहपुर में 500 मेगावाट की ताप विद्युत इकाई स्थापित है