Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*]छतरपुर जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

छतरपुर  जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 




छतरपुर  जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान







मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर   छतरपुर  जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , peb exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है




Chhatarpur district important fact in Hindi


❇️छतरपुर को प्राचीन काल में जैजाक भुक्ति के नाम से जाना जाता था!


❇️राजा छत्रसाल ने 15 वी शताब्दी में स्वतंत्र बुंदेला राज्य की स्थापना की थी!


❇️राजा छत्रसाल के नाम पर ही छतरपुर नाम रखा गया!


❇️ बुंदेला राजपूत सरदार छत्रसाल ने छतरपुर नाम रखा था!


❇️छतरपुर में केन वन्य जीव अभ्यारण हे जोकि घड़ियाली मगरमच्छ के लिए है!


❇️छतरपुर ज़िले की प्रमुख परियोजना -केन परियोजना और उर्मिल परियोजना!


❇️मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के जैन मंदिरों में स्वर्ण स्याही से संस्कृत भाषा में लिखी आयुर्वेद तथा ज्योतिष विज्ञान की 470 पांडुलिपिया मिली है जो कि लगभग 500 साल पुरानी है!


❇️ छतरपुर में प्रमुख 2 नदियां केन और खद्दर प्रवाहित होती है!


❇️प्रतिवर्ष छतरपुर में जल विहार  मेले का आयोजन होता है!


❇️ छतरपुर धुबेला में धुबेला उर्स का आयोजन होता है!


❇️ छतरपुर धुबेला में पुरातात्विक संग्रहालय स्थित है!


❇️छतरपुर जिले के अंतर्गत खजुराहो में 10-11वी शताब्दी में चंदेल शासकों द्वारा पाषाण निर्मित भव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया!


❇️खजुराहो मंदिर का निर्माण बलुआ पत्थरों से किया गया था!


❇️खजुराहो मंदिर पर मैथुन (रति) क्रियाओं का सजीव चित्रण मिलता है!


❇️ खजुराहो के प्रमुख मंदिर -

      कंदरिया महादेव मंदिर - [इस मंदिर का निर्माण यशोवर्मन द्वारा किया गया था ]चतुर्भुज मंदिर,चित्रगुप्त मंदिर,चौसठ योगिनी मंदिर,पार्श्वनाथ मंदिर,विश्वनाथ मंदिर,लक्ष्मण मंदिर आदि!


❇️  1986 में यूनेस्को ने खजुराहो मंदिर को विश्व विरासत की सूची में शामिल किया! [FOR DETAIL CLICK UPON LINE ]


❇️ प्रतिवर्ष इस मंदिर परिसर में अखिल भारतीय स्तर पर खजुराहो शास्त्री नृत्य समारोह होता है इस आयोजन की शुरुआत वर्ष 1976 में हुई थी!