Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*]निवाडी जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

 

 निवाडी जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 


निवाडी जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान








मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर     निवाडी  जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , peb exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है



 Niwari  district important fact in Hindi




🔰 1 अक्टूबर 2018 को टिकमगढ जिले से प्रथक कर निवाडी जिले का गठन किया गया!


🔰 निवाडी जिला मध्यप्रदेश का 52वाँ जिला हैं!


🔰 निवाडी जिला सागर संभाग के अंतगर्त आता हैं!


🔰 निवाडी मे प्रमुख नदियां बेतवा, जामिनी , सातार प्रवाहित होती हैं!


🔰 निवाडी जिला बुंदेलखंड क्षेत्र का हिस्सा हैं!


🔰 निवाडी ओरछा के प्रमुख दर्शनीय स्थल~


  • ओरछा का किला
  • राय प्रवीण महल 
  • जहांगीर महल 
  • हरदोल का चबूतरा (हरदोल की मनौती)
  • लक्ष्मी नारायण मंदिर 
  • रामराजा मंदिर 
  • चतुर्भुज मंदिर 
  • सावन खम्बा 


🔰निवाड़ी -ओरछा बुंदेलखंड शासकों की राजधानी रही है।


🔰 निवाड़ी - ओरछा को बुंदेलखंड की अयोध्या भी कहा जाता है।


🔰मध्यप्रदेश शासन ने ओरछा में रामायण संग्रहालय साकेत स्थापित किया है।


🔰 निवाड़ी जिले में ऐतिहासिक गढ़ कुमार का किला  स्थित है ,गढ़ कुमार का निर्माण खेत सिंह खंगार ने करवाया था।


🔰 निवाड़ी जिले में प्रतापपुर औद्योगिक विकास केंद्र स्थित है।


🔰निवाड़ी जिले में सीसा का भंडार पाया जाता है!