Ticker

6/recent/ticker-posts

MPPSC MAINS HINDI QUESTION

MPPSC MAINS 2019 PREPARATION - HINDI QUESTION 2014-2018/ MOST IMPORTANT QUESTIONS OF HINDI / MPPSC HINDI PAPER 

https://www.mppscexams.com/


1

1 टिप्पण लेखन और पृष्ठांकन का अंतर स्पष्ट करते हुए नमूने के रूप में दोनों के प्रारूप प्रस्तुत कीजिए।
२.  प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा जारी की जाने वाली इस अधिसूचना का प्रारूप प्रस्तुत कीजिए, कि आगामी माह की 1 तारीख से राज्य सरकार के सभी कार्य राज्य भाषा हिंदी में ही होंगे।
३   परिपत्र एवं अनुस्मारक का अंतर स्पष्ट करते हुए दोनों के एक एक प्रारूप की दीजिए।
४ शासकीय अर्ध शासकीय पत्र के भाषागत वैशिष्ट्यो का उल्लेख करते हुए दोनों के एक एक प्रारूप प्रस्तुत कीजिए।
५ प्रदेश के संस्कृति निदेशालय द्वारा किसी व्यक्ति के पत्र के उत्तर में लोक संस्कृति के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों का विवरण देते हुए अर्ध शासकीय पत्र का प्रारूप प्रस्तुत कीजिए।
६ स्पष्ट कीजिए कि सरकारी कामकाज के प्रमुख का क्या महत्व है ? प्रारूप तैयार करते समय किन बातों का ध्यान अपेक्षित है ?
७  ग्राम उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए जनता की भागीदारी की आवश्यकता तथा ग्रामोद्योग उत्पादों को जनता के बीच अधिकाधिक उपयोग में लाने के संबंध में राज्य के पंचायतों को राज्य सचिवालय से भेजे जाने वाले परिपत्र का प्रारूप प्रस्तुत कीजिए।
८ किसी सामाजिक कार्यकर्ता के पत्र के उत्तर में आदिवासी कल्याण द्वारा आदिवासियों के लिए किए गए प्रगतिशील कार्यों का विवरण देते हुए अर्ध- शासकीय पत्र का प्रारूप प्रस्तुत कीजिए।
९ स्वयं को जिलाधिकारी इंदौर मानते हुए एक कार्यालय आदेश निर्गत करें , जिससे समस्त लिपिकों को  कार्यालयी- पत्रावली घर ले जाने की अनुमति ना हो।




१०  इंदौर पब्लिक स्कूल, इंदौर के लिए हिंदी ,विज्ञान और कंप्यूटर शिक्षकों की आवश्यकता है। योग्यता कम से कम ऑनर्स द्वितीय श्रेणी तथा 3 वर्षों का शिक्षण अनुभव अनिवार्य है। आकर्षक वेतनमान/ अनुभवी शिक्षकों को प्राथमिकता। प्रार्थना पत्र 30 जून 2018 तक प्राचार्य के पास पंजीकृत डाक से भेजे। उक्त आशय का प्रार्थना -पत्र लिखकर प्राचार्य की ओर से टिप्पणी लिखें।

प्रश्न २ निम्नलिखित हिंदी 5 शब्दों के अंग्रेजी पारिभाषिक रूप लिखिए। (MPPSC 2014)
अग्रदाय , प्रतिनियुक्ति , उपबंध, आवंटन, सतर्कता ,स्थानापन्न अभिविन्यास ,सारव्रृत ,अधिदेश,  यथानुपात
MPPSC 2015
अनुमोदन, अधिनस्थ, प्रलेख मसौदा , व्यय खर्च ,प्रक्षेपण, विश्वस्त सूत्र ,परावर्तन ,क्षतिपूर्ति, विलेख
MPPSC-2016
अभियोजन , यादृच्छिक , अनुक्रमणिका ,  अनुदान ,उपस्कर ,सेवायोजन, निदेशालय ,प्रतिनिधिमंडल, दशमलव ,नौकरशाही
MPPSC -2017
लेखाकार , कक्ष /प्रकोष्ठ , परिपत्र , अनुलग्नक , प्रतिनियुक्ति , पहचान पत्र, अनुभाग, परीसमापन ,कंपन , संश्लेषण
MPPSC-2018
आवर्ती , अनुचर , प्राधिकृत , अधिलाभांश , निर्जलीकरण , निर्देशिका , उद्यम , अनुलिपि, राजपत्र/ गजट ,समीक्षा

प्रश्न ३ निम्नलिखित मुहावरों का होतो में से किन्हीं पांच का अर्थ बताते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए।
2014 

१ गुण न शऊर देवता पूजै जरूर।
२  एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा।
३  हाथ के तोते उड़ाना।
४  तिरिया तेल हम्मीर हठ चढे न दूजी बार ।
५  हसतामालकवत होना।
६  सब्ज बाग दिखाना।
७  हाथी के पांव में सबका पांव।
 ८ हाथ कंगन को आरसी क्या।
९  सांप छछूंदर की गति।
१०  तबेले की बला बंदर के सिर
2015
१  आठ आठ आंसू रोना ।
२ घड़ों पानी पड़ जाना।
३ चांद पर थूकना ।
४ जमीन पर पैर न पड़ना ।
५ पौ  बारह होना।
६ आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास।
७  कहीं की ईंट , कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा।
८  छप्पर पर फुस नहीं ड्योढी पर नाच ।
९ तसलवा तोर की मोर
१०  मेंढकी को जुकाम होना।

 2016
१ गिरगिट की तरह रंग बदलना।
२  अंधे की लाठी ।
३ जीती मक्खी निगलना
४ छठी का दूध याद आना
५ नाकों चने चबाना ‌
६ अंधे के हाथ बटेर
७ लोहे के चने चबाना
८ अधजल गगरी छलकत जाए
९ छछुंदर के सिर में चमेली का तेल ।
१० डाल डाल मैं पात पात छठी
 2017
१ अंगूठा दिखाना
२  अपना उल्लू सीधा करना
३  ईट का जवाब पत्थर से देना
४  कमर कसना
५  दाल ना गलना
६  ऊंट के मुंह में जीरा
७  जल में रहकर मगरमच्छ से बैर
८  डूबते को तिनके का सहारा
९  थोथा चना बाजे घना
१०  मुंह में राम बगल में छुरी



 2018
१  पानी पानी होना।
२  कच्चा चिट्ठा खोलना
३  तिल का ताड़ करना
४  धब्बा लगना
५  जमीन पर पांव न पड़ना
६  लहू का घूंट पीना
७  हाथ पैर फूल जाना
८  सांच को आंच नहीं
९  कान पर जूं न रेंगना
१०  जबान पर लगाम न होना

2014
प्रश्न ३ निम्नलिखित में से किन्हीं पांच के उत्तर दीजिए।
१ साधु + उपदेश की संधि दीजिए।
२  ' तंदनतर 'शब्द का संधि विच्छेद कीजिए ।
३ 'पानीपत ' शब्द का तत्सम रूप बताइए।
४ ' श्मश्रु ' शब्द का तद्भव शब्द बताइए।
५ संभावना और आशंका का प्रयोग और अर्थ का अंतर स्पष्ट कीजिए ।
६  'शिकारी' शब्द के तीन पर्यायवाची लिखिए ।
७  लघीमा शब्द का विलोम लिखिए।
 ८  ' हंस पद ' विराम चिन्ह का अंकित करते हुए बताइए इसका प्रयोग क्यों होता है ?
९ वज्रपाणि में कौन सा समास है ?
१० ' भक्ति शब्द 'में प्रयुक्त प्रत्यय बताइए ।
2015
१  चंद्र +उदय की संधि कीजिए।
२ ' धनुष्टंकार ' शब्द का संधि विच्छेद कीजिए ।
३ ' नीलकंठ ' शब्द में कौन सा समास है ?
४  बारहमासा में कौन सा समास है ?
५ ' आर्वीभाव ' का विलोम शब्द बताइए।
६ ' कर्पट ' तथा ' चतुषकाठ'  तत्सम शब्दों के तद्भव शब्द बताइए ।
७ ' ठांव ' तथा ' पहचान ' तद्भव शब्दों के तत्सम शब्द बताइए।
८ 'पाणी ' , ' भगिनी ' तथा ' कालकूट ' के दो दो पर्यायवाची शब्द बताइए।
९ ' लाघव विराम 'के चिन्ह का प्रयोग क्यों करते हैं ? उदाहरण के साथ स्पष्ट कीजिए।
१० ' अंजर- पंजर' किस प्रकार का शब्द है ?
2016
१ सर्व +उदय की संधि कीजिए।
२  महोत्सव शब्द का संधि विच्छेद कीजिए।
३ ' आजीवन ' में कौन सा समास है ?
४  ' क्षुद्र ' का समानार्थी शब्द लिखिए ।
५ ' पवित्र ' शब्द के तीन पर्यायवाची शब्द लिखिए।
६  ' अर्वाचीन ' का विलोम लिखिए।
७  ' कुल और कूल 'में के अर्थ स्पष्ट कीजिए।
८  प्रश्नवाचक वाक्य के विराम चिन्ह को अंकित कीजिए।
९ ' कपूत ' शब्द का तत्सम रूप बताइए।
१०  ' क्षेत्र ' शब्द का तद्भव शब्द लिखे।
 2017
१ परम + अर्थ की संधि कीजिए। २ ' महेंद्र ' का संधि विच्छेद कीजिए।
३  ' यथाशक्ति ' में कौन सा समास है ?
 ४ ' समीप ' का समानार्थी शब्द लिखिए ।
५ ' कमल ' शब्द के तीन पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
६ ' उच्चवर्ग ' का विलोम शब्द लिखिए ।
७ ' जलद '  और ' जलज '  का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
८ अर्धविराम के चिन्ह को अंकित कीजिए।
९ ' दूध ' का तत्सम शब्द लिखिए।
१० '  हस्त ' शब्द का तद्भव शब्द लिखिए।
 2018
१ ' वधू + आगमन ' की संधि  कीजिए।
२ ' चमन ' का संधि विच्छेद कीजिए ‌
३ ' अमृतधारा ' में कौन सा समास है ?
४ ' पट्टू ' का समानार्थी शब्द लिखिए ।
५ ' शुक ' के तीन पर्यायवाची शब्द लिखिए।
६ ' उर्वरा 'का विलोम शब्द लिखिए।
७ ' परक 'और ' परख ' के अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
८  ' उर्वरा ' का विलोम शब्द लिखिए।
९ ' पर्यक ' शब्द का तद्भव रूप लिखिए ।
१० अपूर्ण चिन्ह अंकित करते हुए दो उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए।

प्रश्न
१  ' राजभाषा के रूप में हिंदी का महत्व ' अथवा ' बेरोजगारी की समस्या कारण और निवारण ' विषय पर लगभग 600 शब्दों में एक निबंध लिखिए ।
२  शीघ्र ही संपन्न हुए किसी विश्व सम्मेलन का संक्षिप्त प्रतिवेदन, उनकी उपलब्धियों और सीमाओं का भी जिक्र हो ,प्रकाशनार्थ प्रस्तुत कीजिए।
३ वर्ष 2015 में वैश्विक स्तर पर संपन्न हुए किसी एक शिखर सम्मेलन का प्रतिवेदन प्रस्तुत कीजिए।
४ किसी विश्वविद्यालय में संपन्न ' दीक्षांत समारोह ' पर संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत कीजिए।
५  ' सर्वधर्म सम्मेलन ' पर संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत कीजिए।
६ किसी राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह पर संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत कीजिए।
७  ' विश्व हिंदी सम्मेलन ' पर संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत कीजिए।
८ पंजाब नेशनल बैंक ,भोपाल की एक शाखा में लगातार तीन वर्षों से हानि का उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन का प्रारूप प्रस्तुत कीजिए।

९ स्वयं को कुलसचिव , देवी अहिल्या विश्वविद्यालय , इंदौर का मानते हुए सत्र 2017 -18 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा कराने हेतु परीक्षार्थियों के लिए  ' अधिसूचना ' प्रकाशित करने का एक प्रारूप तैयार कीजिए।