Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*] हरदा जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान


हरदा जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 


HARDA JILA MP GK




मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर  हरदा जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , peb exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है



 Harda district important fact in Hindi


■ 25 मई 1998 को होशंगाबाद जिले को विभाजित कर हरदा जिले का गठन हुआ!


■ हरदा जिले में गंजाल, नर्मदा और माचक नदियां बहती है!


■ हरदा जिले के क्षेत्र को  भूआना 【उपजाऊ भूमि】 कहा जाता है!


■ हरदा को कृषि उत्पादन की दृष्टि से मिनी पंजाब भी कहा जाता है!


■नेमावर हिंदू एंव जैन धर्म का पवित्र स्थल है!


■नेमावर में नर्मदा नदी का प्रमुख प्रवाह क्षेत्र है!


■ हंडिया गोरी होशंग शाह गौरी शासन के बाद ब्रिटिश काल में भी प्रमुख प्रशासकीय क्षेत्र रहा था!


■ परमार कालीन प्रसिद्ध रिद्धनाथ मंदिर जो की हंडिया में स्थित है यह मंदिर सौंदर्य तथा कलात्मक वास्तु कला के लिए प्रसिद्ध है!


■ सोडलपुर मैं काना बाबा का मेला लगता है!


■ हरदा के सोडलपुर ग्राम में लगभग 600 साल पुरानी काना बाबा की जिंदा समाधि है!


■ हरदा जिले के बोरी ग्राम में बोरी वन्यजीव अभ्यारण स्थित है!


■ हरदा जिले में हरदा औद्योगिक विकास केंद्र है!


■ हरदा जिले में नर्मदा नदी के तट पर प्रसिद्ध नेमावर तीर्थ स्थल,सिद्धिविनायक मंदिर ,लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि स्थल है!


■ हरदा सर्वाधिक औसत कृषि जोत वाला जिला है!


■ जनसंख्या की दृष्टि से हरदा मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला है!


■हरदा होशंगाबाद से अलग  करके जिला बनाया गया था!


■ 15 अगस्त 1947 को श्री बेराठाजी जी ने हरदा पुलिस स्टेशन पर तिरंगा झंडा फहराया था!


■ मकदाई का किला इसका निर्माण मकरंद शाह ने पिंडारीओ के हमलों से बचाव के लिए करवाया था!


■ नर्मदा नदी से हरदा की अधिकांश भूमि सिंचित होती है!