Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*]मुरैना जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

 मुरैना जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 

मुरैना जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर   मुरैना जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , peb exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है



 Morena district important fact in Hindi




■ मध्य प्रदेश का सबसे उत्तरी जिला मुरैना हैं!


■ मुरैना जिला चंबल संभाग में आता है!


■ चंबल संभाग में 3 जिले आते हैं -मुरैना,भिंड और श्यौपुर


■ मुरैना चंबल नदी के किनारे महाभारत कालीन नगरी है!


■ मोर की अधिकता के कारण इस जिले का नाम मुरैना पड़ा है!


■मुरैना 11वीं शताब्दी मे  कच्छवाह वंश की राजधानी रहा है!


■मुरैना में कछवाहा वंश के राजा कीर्ति पाल में एक शिव मंदिर का निर्माण करवाया था यह शिव मंदिर काकण मठ के नाम से प्रसिद्ध है!


■ मुरैना सिहोनिया मैं सास बहू अभिलेख मिला है!


■ मुरैना में कुंतलपुर महाभारत कालीन नगरी है!


■ यह नगरी वर्तमान में कुटवार नाम से जाना जाता है!


■कोटवार में हरसिद्धि माता का प्रसिद्ध मंदिर है!


■ मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पोस्ट ऑफिस मुरैना जिले में है!


■सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में मुरैना में देश का पहला शहीद मंदिर बनाया गया है!


■राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण 【घड़ियाल अभ्यारण】 जो कि मुरैना में स्थित है यह मध्य प्रदेश,राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ अपनी सीमा बनाता है!


■ आसान नदी के तट पर कई गुफाएं हैं जिसमें से लिखीराज गुफा सबसे प्रसिद्ध है!


■ महाभारत कालीन कुंतवार गांव जो कि असम नदी के किनारे स्थित है ऐसा माना जाता है कि इसी नदी में कुंती ने कर्ण को नदी में प्रवाहित कर दिया था!


■ मुरैना जिला ट्रैक्टर और बंदूकों के लिए भी जाना जाता है!


■मुरैना पडावली में कच्छपताल काल का शिव मंदिर है!


■मुरैना पडावली गुप्तकालीन स्थान है!


■मुरैना पडावली को मिनी खजुराहो भी कहा जाता है!


■ मुरैना का मितावली चौसठ योगिनी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है!


■यह 64 योगिनी मंदिर महाराजा देवपाल द्वारा बनाया गया था!


■मुरैना में नागा जी का मेला लगता है!


■ मुरैना में प्रसिद्ध गोना बेगम का मकबरा है जिसका निर्माण जहांगीर ने करवाया था!


■यह गोनाबेगम का मकबरा सांक नदी पर एक पुल पर बना हुआ है जो कि मुरैना नूराबाद में स्थित है!


■ मुरैना का नूराबाद जहांगीर कालीन नगर है!


■ सर्वाधिक सरसों का उत्पादन मुरैना जिले में होता है!


■मुरैना सबलगढ़ में ऊंची पहाड़ियों पर सबलगढ़ का किला है!


■सबलगढ़ किले की नींव गुर्जर सरदार सबला ने रखी थी तथा सबलगढ़ किले का निर्माण यदुवंशी राजा गोपीसिंह ने करवाया था!


★यह सबलगढ़ किले का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था!


■मुरैना शहर उत्पादन का शीर्ष जिला है!


■मध्य प्रदेश की पांचवीं सबसे बड़ी जनजाति सहरिया मुरैना में निवास करती है!


■चंबल परियोजना जो कि मध्य प्रदेश की पहली परियोजना है!


■मुरैना में मुख्यतः चंबल नदी बहती है!


■इस चंबल नदी में डॉल्फिन का संरक्षण किया जाता है!


■ मुरैना में चंबल नदी के अलावा आसान,सांक और कुंआरी नदी प्रभावित होती है!


■मुरैना को पूर्व में तनाववरगढ़,सिकवारी, पेंच मोरेना नाम से जाना जाता था!


■ मुरैना का पहाड़गढ़ आसन नदी के किनारे है!


■ पहाड़गढ़ में प्रागैतिहासिक काल की 86 गुफाएं हैं!


■ मुरैना में मृदा अपरदन के कारण मुरैना जिला चंबल के बीहड़ की समस्या से प्रभावित है!


■ चंबल का बीहड़ डकैतों की शरण स्थली के रूप में जाना जाता है!


■मुरैना में शेरशाह सूरी का पुल बना हुआ है!