Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP-GK*] विदिशा जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

विदिशा जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 


Vidisha district important fact in hindi



मध्य प्रदश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर  विदिशा  जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , p e b exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है



Vidisha district important fact in Hindi

■ प्राचीन काल में विदिशा का नाम बेसनगर या भैलसा था!


■ औरंगजेब के शासनकाल में विदिशा का नाम आलमगीरपुर था जोकि औरंगजेब के नाम पर ही रखा गया था!


■ डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा 1952 में इस स्थान का नाम विदिशा घोषित कर दिया गया!


■ मौर्य वंश के शासक अशोक का विवाह विदिशा के एक व्यापारी की पुत्री से हुआ था जिनका नाम रानी महादेवी था!


■ मौर्य वंश के अलावा यहां शुंग वंश तथा नाग वंश ने शासन किया!


■ विदिशा में एक गांव का नाम रावण है!


■ विदिशा के रावण गांव में रावण के प्राचीनतम मूर्ति है यहां के लोग रावण को अपना इष्ट देवता मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं!


■ इस गांव में अधिकतम कान्यकुंज ब्राह्मण है जो कि रावण के वंशज हैं!


■ विदिशा के ग्यासपुर को   प्राचीन स्थलो में माना जाता है यहां पर अनेक प्राचीन मंदिर है!


■ हलाली नदी पर सिंचाई परियोजना है जिसे सम्राट अशोक सागर के नाम से जाना जाता है!


■ 2014 में कैलाश सत्यार्थी नोबेल विजेता रहे हैं जिन की जन्मस्थली विदिशा है!


■ 1956 में पुनर्गठन के समय सिरोज तहसील को विदिशा में सम्मिलित कर दिया गया था जो पहले राजस्थान का क्षेत्र था!


■ विदिशा के गैजबासौदा में कृषि महाविश्वविद्यालय स्थित है!


 ■ शीतलनाथ जैन तीर्थंकर की जन्मस्थली विदिशा है!


■ विदिशा की सिरोंज तहसील सिंध नदी का उद्गम स्थल है!


■ मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सर्वाधिक चने का उत्पादन होता है!


■ विदिशा के बेसनगर में हॉलीयोडोरस (यूनानी राजदूत) का गरुड़ स्तंभ स्थित है!


■ यह गरुड़ स्तंभ खामबाबा के नाम से प्रसिद्ध है इसके अनुसार होलियोडोरस ने भागवत धर्म अपनाया था!


■ विदिशा के उदयगिरि में उदयगिरि की गुफाए स्थित है यह लगभग 20 गुफाएं हैं!