Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*] बड़वानी जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान - mp gk in hindi


बड़वानी जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 


बड़वानी जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान



मध्य प्रदश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर  बड़वानी जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , p e b exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है



Barwani district important fact in Hind


  • बड़वानी जिले का गठन 25 मई 1998 को हुआ जो कि (पश्चिमी निमाड़)खरगोन से विभाजित कर बनाया गया।
  • स्वतंत्रता के पूर्व बड़वानी एक रियासत थी और यहां राणा वंश का शासन था,
  • बड़वानी जिले को निमाड़ का पेरिस कहा जाता है और यह जिला पपीता के लिए भी प्रसिद्ध है,
  • प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक अनिल काकोडकर और स्वतंत्रता सेनानी भीमा नायक की जन्मस्थली बड़वानी हैं,
  • बड़वानी जिले में बावनगजा प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल है यहां पर भगवान आदिनाथ की 52 गज ऊंची  प्रतिमा विराजमान है,
  • बड़वानी में चावल (धान) अनुसंधान केंद्र स्थापित है,
  • बड़वानी में बिजासन (दुर्गा) माता का मंदिर स्थित है,
  • बड़वानी जिले की जनसंख्या =14 लाख लगभग,
  • साक्षरता =49.1%
  • जनसंख्या घनत्व =255
  • लिंगानुपात = 982

  • बड़वानी जिले की तहसीलें

1. बड़वानी
2.ठीकरी
3. राजपूर 
4. सेंधवा 
5.पानसेमल
 6.निवाली 
7.अंजड़ 
8.पाटी 
9. बरला