Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP GK*] रीवा जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान


  रीवा  जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 


रीवा  जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान




मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर    रीवा जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , peb exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है



 Rewa district important fact in Hindi



🔰आकार की दृष्टि से रीवा जिला त्रिभुजाकार है यह उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश की सीमा से लगता है!


🔰 रीवा जिले का प्राचीन नाम भथा था!


🔰रीवा जिले का गठन 1956 में हुआ था! 


🔰 प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व (1956) रीवा जिला विंध्य प्रदेश की राजधानी था!


🔰 रीवा के राजा रामचंद्र के दरबार में तानसेन थे, तानसेन को अकबर ने अपने नवरत्न में शामिल किया था!


🔰 रीवा का गोविंदगढ़ सफेद शेरों के लिए प्रसिद्ध है!


🔰 रीवा -गोविंदगढ़ का तालाब एशिया का सबसे बड़ा तालाब है! 


🔰रीवा -सिरमौर में टोंस जल विद्युत केंद्र है!


🔰रीवा जिले का त्योथर पुरातात्विक स्थल है!


🔰रीवा जिले में चचाई जलप्रपात स्थित है!


🔰 चचाई जलप्रपात मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है इसकी ऊंचाई 130 मीटर है!


🔰 चचाई जलप्रपात बीहड़ नदी पर स्थित है!


🔰 केवटी जलप्रपात रीवा जिले में स्थित है! 


🔰यह जलप्रपात केवटी नदी पर है! 


🔰बहुटी जलप्रपात रीवा जिले में स्थित है!


🔰 यह बहुटी नदी पर स्थित है!


🔰 मध्य प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल रीवा जिले में स्थित है!


🔰रीवा में प्रसिद्ध महामृत्युंजय का मेला लगता है!


🔰रीवा में बाणसागर परियोजना और देवलोद परियोजना है!


🔰जबरिया लेवी के विरुद्ध चावल आंदोलन रीवा जिले में चलाया गया था! 


🔰 Special economic zone विशेष आर्थिक क्षेत्र~ रीवा जिला!


🔰 रीवा -गोविंदपुर में पैलेस संग्रहालय स्थित है!


🔰 रीवा जिले में पुलिस मोटर वर्कशॉप केंद्र स्थित है!


🔰 रीवा जिले में फॉरेस्ट गार्ड ट्रेनिंग स्कूल स्थित है!