Ticker

6/recent/ticker-posts

MP-GK*] सीहोर जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

 MP-GK*] सीहोर  जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 

सीहोर  जिला imp fact for exam



मध्य प्रदश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर सीहोर  जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , p e b exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है



Sehore district important fact in Hindi



■ सीहोर का गठन 1956 में हुआ था!


■ इस का प्राचीन नाम सिद्धपुर था!


■ सीहोर जिला भोपाल संभाग के अंतर्गत आता है!


■ सीहोर अवंति जनपद का हिस्सा भी रहा है!


■ बाद में सीहोर मगध साम्राज्य का भी हिस्सा रहा है!


■ सिद्धपुर नाम सिवनी नदी के नाम पर पड़ा था!


■ सीहोर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के राजनीतिक एजेंटों व निवासियों का मुख्यालय रहा है!


■ चंद्रगुप्त प्रथम और हर्षवर्धन ने यहां शासन किया है!


■ पार्वती नदी कोलार नदी एवं नर्मदा नदी भी सीहोर में बहती है!


■ सीहोर का पुनर्गठन 2 अक्टूबर 1972 में हुआ जिसके परिणाम स्वरूप 2 जिले भोपाल एवं सीहोर का निर्माण हुआ!


■ इंदौर भोपाल राजमार्ग यहां से गुजरता है!


■ सीहोर चर्च (ऑलसेंट्स चर्च) यह एशिया का दूसरे नंबर का सबसे सुंदर चर्च माना जाता है!


★ सीहोर चर्च का निर्माण 1834 में हुआ था!


■ कोलार परियोजना सीहोर जिले में है!


★ कोलार परियोजना से 2 जिले सीहोर और भोपाल को लाभ होता है!


■ सीहोर महर्षि पतंजलि की कर्म स्थली भी है!


■ रेलवे स्लीपर का कारखाना बुधनी (सीहोर) में स्थित है!


■ भोपाल शुगर मिल बरलाई (सीहोर) में स्थित है


★ यह शुगर मिल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सहकारी शक्कर कारखाना है!


■ सीहोर मालवा क्षेत्र के मध्य तथा विंध्याचल श्रेणी की तलहटी में स्थित है!


■ सीहोर की सिवनी नदी के किनारे हनुमान जी का भव्य मंदिर बना है जिसे हनुमान फारक के नाम से भी जाना जाता है!


■ चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा सीहोर जिले के गोपालपुर में श्री गणेश जी के मंदिर का निर्माण हुआ था!


■ रफी अहमद किदवइ कृषि कॉलेज सीहोर में स्थित है!


■ ऐसा माना जाता है कि मौर्य सम्राट अशोक की पुत्र पुत्री सीहोर में आए थे क्योंकि सीहोर जिले के सारू मारूं गुफाओं में इससे सम्बंधित एक विशाल शिलालेख मिला है!


■ 1924 में कुंवर चैनसिंह और अंग्रेज एजेंट मेंडहॉक के बीच युद्ध हुआ था यह युद्ध सीहोर के दशहरा वाले मैदान में हुआ था!


★ यहां पर कुंवर चैनसिंह का स्मारक बना है जिसे कुंवर चैनसिंह की छतरी के नाम से भी जाना जाता है!


★ यहां पर कुंवर चैन सिंह की समाधि बनी हुई है!


■ सीहोर के बदियाखेड़ी में रामलला मंदिर स्थित है यह मंदिर भारत के 84 मठों में से एक है!


■ यहां देश का पहला आवासीय विद्यालय स्थित है!


■ सीहोर के सलकनपुर में बिजासन माता का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है!


■ जामा मस्जिद मुंगूसुउद्दीन द्वारा निर्मित करवाई गई थी!


■ सीहोर 7 जिलों से घिरा हुआ है अर्थात सीहोर सात जिलों से अपनी सीमा बनाता है!


■ सीहोर निजाम ए मशरीफ के नाम से भी जाना जाता है!


■ यहां लाल मस्जिद भी स्थित है!


जन घनत्व- 199/ वर्ग किलोमीटर,