Ticker

6/recent/ticker-posts

[MP-GK*] रीवा जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

 MP-GK*] रीवा जिला - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 

रीवा जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य


मध्य प्रदश सामान्य ज्ञान की इस श्रंखला में जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों में यहां पर  रीवा जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MP police exam ,MP teacher eligibility test, MPPSC , p e b exam ,patwari exam ,SSC, banking exam, railway exam etc. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है



Rewa district important fact in Hindi

रीवा जिला मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है ,इस जिले का आकार त्रिभुजाकार है,

रीवा जिला 1956 में बना इसका पूर्व नाम भथा था,

रीवा में देश की पहली व्हाइट टाइगर सफारी शुरू हुई ,इसे सफेद शेरों की भूमि भी कहा जाता है

रीवा का चचाई जलप्रपात बीहड़ नदी पर स्थित है ,यह मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है, जिसकी ऊंचाई 130 मीटर है,

रीवा की टोंस जल विद्युत परियोजना टोंस नदी पर है,

रीवा में महामृत्युंजय का मेला लगता है,

रीवा में 150 मेगा वाट का अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क स्थापित किया जा रहा है, यह एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क है,

प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल रीवा में है,

 मध्य प्रदेश की पुलिस वाहन प्रशिक्षण शाला एवं पुलिस मोटर वर्कशॉप रीवा में है,

रीवा जिले से जिप्सम ,चुना पत्थर एवं खनिज बॉक्साइट प्राप्त होता है,

रीवा का  बहुटी जलप्रपात - यह बहुटी नदी पर स्थित जलप्रपात है,

रीवा के गोविंदगढ़ में एशिया का सबसे बड़ा तालाब है,

 रीवा रियासत का अंतिम राजा मार्तंड थे जो कि  बुंदेला शासक थे ,

रीवा मध्य प्रदेश का विशेष आर्थिक क्षेत्र है,

रीवा में सुपाड़ा के खिलौने बनते हैं,

रीवा की जनसंख्या 23 लाख 65 हजार है

साक्षरता 71.6 है

 लिंगानुपात 931 है

जनघनत्व 375 है