Ticker

6/recent/ticker-posts

MPPSC MAINS 2019 PREPARATION - ECONOMICS QUESTION (15 MARKER )

MPPSC MAINS 2019,ECONOMICS QUESTION 2014-2018/ MOST IMPORTANT QUESTION OF ECONOMICS IN HINDI

MPPSC MAINS 2019 PREPARATION - ECONOMICS QUESTION (3 MARKER )


15 marker
2014
१ भारत में खाद्य सुरक्षा अतिरेक भंडार के मुद्दों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ।
२ भारत में क्षेत्रीय असमानताएं  एवं प्रवजन पर एक निबंध लिखिए।
३ भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान प्रवृत्तियों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए इस संबंध में अपने सुझाव को भी बताइए ।
४  कृषि क्षेत्र के लिए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष अर्थ सहाय्य से संबंधित क्या परेशानी है ?
५  "महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम " का आलोचनात्मक मूल्यांकन करें।
६ भारत में बेरोजगारी की समस्या की विवेचना कीजिए। किस सीमा तक हाल ही में घोषित कौशल विकास की राष्ट्रीय नीति, 2015 बेरोजगारी की समस्या का समाधान कर सकती है ?

                         CLECK HERE-- MPPSC EXAM PREPARATION 
15 marker
2015


१  समावेशी विकास क्या है ?भारत में समावेशी विकास ने गरीबी को कम करने में कैसे सहायता की है ?
२ मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि का क्या महत्व है ? कृषि में प्रत्यक्ष अर्थ सहाय्य से क्या परेशानियां हैं ?
३  राष्ट्रीय कौशल विकास नीति का मूल्यांकन करें मध्यप्रदेश में प्रचालन के लिए सुझाव दें ।
४ काला धन क्या है ? भारत सरकार द्वारा वर्तमान में इस समस्या को हल करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं ?
५ मध्य प्रदेश में मौजूदा पूंजी बाजार का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ।
15 marker
2016

१ मध्य प्रदेश में मौजूदा ' मुद्रा बाजार ' का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
२  भारत में आज की स्थिति में ' मनरेगा ' की प्रासंगिकता पर विस्तृत निबंध लिखिए ।
३ "वित्तीय समावेश " क्या है भारत में 11वीं पंचवर्षीय योजना के पश्चात आर्थिक विकास में किस प्रकार का योगदान दिया है? विस्तार से लिखिए ।
४ 12वीं पंचवर्षीय योजना के क्या उद्देश्य है ? क्या यह योजना अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने में सफल रही है ? आलोचनात्मक  परीक्षण कीजिए ।
५  भारत में कृषि क्षेत्र के लिए प्रदान किए गए वित्तियअनुदान क्या-क्या है ? क्या यह अनुदान कृषि की उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक है ? आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
६ "भारत में बेरोजगारी तथा गरीबी दोनों ही अभिशाप है।" इस कथन की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।
  
15 marker
2017


१ भारत में शहरीकरण तथा ग्रामीण बेरोजगारी की प्रकृति का वर्णन कीजिए । इसे दूर करने के लिए भी हाल में सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं ?विस्तार से लिखिए ।
२  भारतीय कृषि पर उदारीकरण के विभिन्न प्रभाव की सविस्तार व्याख्या कीजिए।
३  समावेशी विकास क्या है ? भारत में तीव्र समावेशी विकास ने (12वीं पंचवर्षीय योजना में) बेरोजगारी को कंपनी में कैसे सहायता की है ?
४ महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की सफलता तथा असफलता पर समीक्षात्मक मूल्यांकन कर उत्तर की पुष्टि कीजिए।
५  सामाजिक क्षेत्र के संबंधित अर्थ सहाय्य के क्या उद्देश्य हैं? ऐसी कौन सी समस्याएं हैं ,जो इसके उद्देश्य को पूरा नहीं होने देती है ।
६  भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान प्रवृत्तियों का उल्लेख करें।


15 marker
2018

१ राष्ट्रीय कौशल निगम( NSDC )के अनुसार व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण केंद्रों में विकट गुणवत्ता अंतराल और प्रशिक्षकों की उपलब्धता  का अभाव है। इस समस्या को दूर करने हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद द्वारा किए गए प्रयासों की चर्चा करते हुए व्याख्या कीजिए ।
२ भारतीय अर्थव्यवस्था द्वारा सामना की जाने वाली विभिन्न समस्याओं एवं चुनौतियों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
३  मध्य प्रदेश के सहकारी आंदोलन की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए ।
४ " सूचना प्रौद्योगिकी का सतत विकास व खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान है।" टिप्पणी कीजिए।
५ भारत में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने हेतु पंचवर्षीय योजना के दौरान किए गए प्रयासों का वर्णन कीजिए ।


६  12वीं पंचवर्षीय योजना की संभावनाओं का इसके विकास के चालकों और योजना के लिए विकास लक्ष्यों के प्रकाश में विश्लेषण कीजिए।
                                      CLECK HERE-- MPPSC EXAM PREPARATION